Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बैरघट्टा गांव के बाहर मुख्य सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव नग्न अवस्था में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के सिर और चेहरे को बेहद बेरहमी से कुचल दिया गया था, जिससे पहचान मिटाने की कोशिश साफ नजर आती है।
Uttar Pradesh: सुबह की सैर बनी भयावह मंजर
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पुल के पास सड़क किनारे शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान मिले हैं, जबकि सिर पर गहरी चोटें मौत का प्रमुख कारण बताई जा रही हैं।
Uttar Pradesh: हत्या कहीं और, शव यहां फेंकने की आशंका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल के हालात देखकर यह स्पष्ट होता है कि हत्या कहीं और की गई है। शव को बाद में यहां लाकर फेंका गया, ताकि जांच को भटकाया जा सके। चेहरे को भारी वस्तु से क्षतिग्रस्त कर पहचान छुपाने की कोशिश की गई है। महिला के गले में गमछे जैसा कपड़ा लिपटा मिला है, जबकि माथे के बाईं ओर संदिग्ध निशान भी पाए गए हैं।
फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉड और CCTV से जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि देर रात से सुबह तक आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके। सर्विलांस की मदद से भी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
Uttar Pradesh: दो टीमें गठित, पहचान और आरोपियों की तलाश
गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए दो विशेष टीमें बनाई गई हैं।पहली टीम शव की पहचान में जुटी है।
दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।इलाके में दहशत, पुलिस पर टिकी निगाहेंइस निर्मम हत्या ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।यह रिपोर्ट तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है, भाषा और संरचना पूरी तरह मौलिक है।
ये भी पढ़े: खाने के पैसे न चुका पाने पर होटल मालिक, मैनेजर और स्पा संचालक ने किया दुष्कर्म







