ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मुरादाबाद से सामने आया लव जिहाद का मामला, इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर की दोस्ती फिर धर्म परिवर्तन का दबाव

मुरादाबाद से सामने आया लव जिहाद का मामला, इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर की दोस्ती फिर धर्म परिवर्तन का दबाव

UP News

UP News: मुरादाबाद जिले के कड़कड़ थाना क्षेत्र से लव जिहाद से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अब जानें मामला… 

मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी रन विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रंगगंगा बिहार की निवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री से शाहरुख नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क किया था। आरोपी ने खुद को आशीष नाम का युवक बताते हुए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे युवती को अपने झांसे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि जब पीड़िता को युवक की असली पहचान का पता चला, तो उसने अपना व्यवहार बदल लिया और युवती को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती की निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। इसके साथ ही आरोपी द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डाले जाने का आरोप लगाया गया है।

UP News: मामले की जांच कर रही पुलिस 

डर और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसपी सिटी के अनुसार आरोपी युवक जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी और पीड़िता के बीच हुई सोशल मीडिया चैट, कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Report BY: Salman

ये भी पढ़े… खाकी पर फिर उठे सवाल? जालौन में क्या वाक्य नशे में थे पुलिसकर्मी? जानें क्या है इस मामले का सच…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल