Bangal News: ईस्ट बर्दवान के कलना थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हिंसक घटना सामने आई है। पिंडिरा पंचायत के पाथरघाटा बाजार इलाके में भरे बाजार पंचायत के पूर्व डिप्टी चीफ और उनके भाई पर कथित तौर पर हथौड़े से हमला किया गया। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। दोनों घायलों का इलाज कलना सब-डिविजनल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुराना जमीन विवाद बना हमले की वजह
घायल पूर्व डिप्टी चीफ इंद्रजीत घोषाल के अनुसार, घर बनाने को लेकर जमीन का विवाद कई सालों से चल रहा है। इसी विवाद में उन्होंने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि शिकायत वापस न लेने पर उनके चचेरे भाई पिंटू घोषाल ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया।
Bangal News: भरे बाजार हथौड़े से हमला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पाथरघाटा बाजार में इंद्रजीत घोषाल और उनके भाई नीलरतन घोषाल पर अचानक हथौड़े और धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
वहीं, आरोपी पिंटू घोषाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उल्टा उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच में जुटी है।
ये नहीं पढ़ें…कर्नाटक सरकार के सुधांशु त्रिवेदी ने खोले धागे ‘6,000 करोड़ के शराब घोटाले का लगाया आरोप’







