Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धौलाना थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित देहरा गांव में एक मेंथा ऑयल फैक्ट्री अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के भीतर रखे केमिकल से भरे ड्रम एक के बाद एक जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा।घटना के वक्त फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Uttar Pradesh: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाना शुरू किया। केमिकल और मेंथा ऑयल होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
Uttar Pradesh: हेलो एरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड’ में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि देहरा गांव में स्थित हेलो एरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में मेंथा ऑयल का उत्पादन किया जाता है। शुक्रवार को कर्मचारी रोज़ की तरह काम में जुटे थे, तभी अचानक फैक्ट्री के एक हिस्से से आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
धमाकों से कांपा इलाका, लाखों का नुकसान
आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम तेज धमाकों के साथ फटे, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, मशीनरी और तैयार माल जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़े: सड़क किनारे नग्न अवस्था में महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी







