UP Revenue Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में राजस्व विभाग से जुड़े भवनों के निर्माण और मरम्मत हेतु 196.39 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।
इस बजट के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न मंडलों, जनपदों और तहसीलों में कार्यालयी व आवासीय भवनों के निर्माण कार्य तेज़ी से कराए जा रहे हैं, जिससे न केवल विभागीय कार्य सुचारू होंगे बल्कि आम नागरिकों को भी राजस्व सेवाओं में सहूलियत मिलेगी।
तहसील और कलेक्ट्रेट भवनों का तेजी से निर्माण
सरकार द्वारा सोनभद्र के ओबरा, गाजियाबाद के लोनी, अमरोहा की अमरोहा व नौगावां सादात, जालौन की उरई तहसील सहित कई स्थानों पर राजस्व भवनों का निर्माण प्रगति पर है। इसके अलावा गोरखपुर, मेरठ और संभल में कलेक्ट्रेट भवनों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
UP Revenue Update: आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे नए भवन
सिद्धार्थनगर की नौगढ़, औरैया की विधूना और मैनपुरी की कुरावली तहसील में निर्माणाधीन भवन लगभग पूर्णता की ओर हैं। ये सभी राजस्व भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे, जहां एक ही छत के नीचे राजस्व संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नए प्रोजेक्ट्स को भी मिली मंजूरी
महाराजगंज जनपद मुख्यालय में बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम हॉल के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही बाराबंकी में जिलाधिकारी आवास की मरम्मत, अयोध्या में टाइप-4 आवास और बस्ती की हरैया तहसील में आवासीय भवनों का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके अलावा मिर्जापुर कलेक्ट्रेट के पुनर्निर्माण सहित कानपुर, चंदौली, गाजीपुर, अमरोहा और मेरठ मंडल से जुड़े कई निर्माण प्रस्तावों पर स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है।







