Gujarat News: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर के सैटेलाइट इलाके की मानेकबाग सोसाइटी में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 1.50 करोड़ रुपए मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद की है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
उत्तरायण के दौरान बंद घर को बनाया निशाना
यह चोरी 11 से 16 जनवरी के बीच उस समय हुई, जब एक डॉक्टर का परिवार उत्तरायण पर्व के दौरान घर बंद कर शहर से बाहर गया हुआ था। आरोपियों ने परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर घर में सेंधमारी की और नकदी व कीमती आभूषण चुरा लिए। घटना के बाद क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई।
Gujarat News: सीसीटीवी और तकनीकी निगरानी से खुलासा
शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच ने गहन जांच शुरू की। कई टीमें गठित की गईं और आसपास के इलाकों में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आदतन अपराधी समेत दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चांदखेड़ा निवासी कमलेश उर्फ गुगो परमार और शाहपुर निवासी मेहुल परमार के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बनासकांठा जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, कमलेश के खिलाफ पहले से चोरी और सेंधमारी के कम से कम 10 मामले दर्ज हैं। बरामद संपत्ति में 45 लाख रुपए नकद, सोना, चांदी और हीरे के आभूषण शामिल हैं। पुलिस अन्य मामलों से भी इनके संबंधों की जांच कर रही है।







