Telangana news: तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। संगारेड्डी जिले के नारायणखेड़ मंडल में एक मंदिर का पुजारी मंदिर परिसर के अंदर ही गांजे की खेती कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि गांजे के पौधे गेंदे के फूलों की खेती की आड़ में उगाए जा रहे थे। DTF संगारेड्डी एक्साइज टीम ने छापेमारी कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार किया है और मौके से करीब 70 लाख रुपये की कीमत का गांजा जब्त किया है।
खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता था आरोपी पुजारी
यह मामला संगारेड्डी जिले के नारायणखेड़ मंडल के पंचगाम गांव का है। यहां एक मंदिर का पुजारी, जो खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता था, अवैध रूप से गांजे की खेती और उसकी बिक्री कर रहा था। आरोपी की पहचान 48 वर्षीय अवुती नागैया के रूप में हुई है, जो इसी गांव का रहने वाला है।
Telangana news: फूलों की खेती की आड़ में उगाया जा रहा था गांजा
जांच में सामने आया है कि मंदिर परिसर के अंदर गेंदे के फूलों के बगीचे में गांजे के पौधे उगाए जा रहे थे, ताकि किसी को शक न हो। शुक्रवार को DC मेडक और DPEO संगारेड्डी की निगरानी में DTF संगारेड्डी टीम ने छापा मारकर इस अवैध खेती का पर्दाफाश किया।
Telangana news: गांजे की पैकिंग कर करता था अवैध बिक्री
पुलिस के मुताबिक आरोपी पुजारी गांजे की पैकिंग कर उसे अवैध रूप से बेचता था। लंबे समय से वह इस गैरकानूनी धंधे को चला रहा था, जिसकी भनक प्रशासन को नहीं लग पाई थी।
छापेमारी में बरामद सामान
Telangana news: DTF एक्साइज टीम की कार्रवाई में मौके से निम्न सामान जब्त किया गया: 685 गांजे के पौधे, 17.741 किलोग्राम सूखा गांजा, 0.897 किलोग्राम गांजे के बीज, 30,000 रुपये नकद, एक डिजिटल वजन मशीन, एक मोबाइल फोन। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अरब विदेश मंत्रियों से पीएम मोदी की मुलाकात, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर







