Up news: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवैध नशीले कफ सिरप तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी में रहने वाले भोला जायसवाल और उनके परिजनों की कुल 5 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की।
चार वाहन और कई अचल संपत्तियां जब्त
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक वर्मा ने बताया कि राबर्ट्सगंज थाने में दर्ज मुकदमे के तहत आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की वाराणसी के मडौली, भरलाई और जगदीशपुर इलाकों में स्थित 7 अचल संपत्तियां, जिनकी कीमत करीब 4.55 करोड़ रुपये है, कुर्क की गई हैं। इसके अलावा 51.16 लाख रुपये मूल्य के चार वाहन भी जब्त किए गए हैं।
Up news: बैंक खातों में जमा करीब 71 लाख रुपये सीज
पुलिस ने भोला जायसवाल और उनके परिजनों के बैंक खातों में जमा 70,99,228 रुपये भी कुर्क कर लिए हैं। इस तरह अब तक कुर्क की गई चल-अचल संपत्तियों की कुल कीमत 5,77,17,990 रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, ये संपत्तियां अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए पैसे से खरीदी गई थीं।
Up news: मुख्य आरोपी का पिता है भोला जायसवाल
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का निवासी भोला जायसवाल, कफ सिरप तस्करी के मुख्य साजिशकर्ता शुभम जायसवाल का पिता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी और इससे अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कुर्की
Up news: इससे पहले 23 जनवरी को भी पुलिस ने भोला जायसवाल की वाराणसी स्थित करीब 28.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। अब न्यायालय से दोबारा आदेश मिलने के बाद शनिवार को लगभग 6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: मंदिर परिसर में गांजे की खेती, खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाला पुजारी गिरफ्तार







