ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » क्वेटा में BLA के हमले, कई इलाकों पर कब्जे का दावा

क्वेटा में BLA के हमले, कई इलाकों पर कब्जे का दावा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने शहर के कई बाजारों और अहम इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। बलूच नेता सरदार अख्तर मेंगल ने हालात पर चिंता जताते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में बलूचिस्तान में ऐसी भयावह स्थिति कभी नहीं देखी।”

Pakistan news: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने शहर के कई बाजारों और अहम इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर The Balochistan Post द्वारा साझा किए गए वीडियो में हथियारबंद लड़ाके बाजारों में खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग तालियां बजाते और उनका स्वागत करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने अब तक बलूचिस्तान के करीब 10 शहरों में अलग-अलग स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें बाजार, पुलिस चौकियां और सुरक्षा ठिकाने शामिल बताए जा रहे हैं। कई जगहों से यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अपने पोस्ट खाली कर दिए।

‘ऑपरेशन हीरोफ’ का दूसरा चरण शुरू

बीएलए ने इन हमलों को अपने तथाकथित ‘ऑपरेशन हीरोफ’ के दूसरे चरण का हिस्सा बताया है। संगठन का दावा है कि क्वेटा के अलावा नोशकी, मस्तुंग, दल्बंदीन, कलात, खारान, ग्वादर, पासनी, टंप और बुलेदा में एक साथ कार्रवाई की गई। बीएलए के अनुसार, उसके फिदायीन लड़ाकों ने सेना और आईएसआई से जुड़े कैंपों को निशाना बनाया। क्वेटा में कई पुलिस स्टेशनों को भारी नुकसान पहुंचने, सरकारी वाहनों के जलने और इमारतों की छतों पर लड़ाकों के देखे जाने की बात कही जा रही है।

Pakistan news: सुरक्षा बलों के जवानों की मौत का दावा

बीएलए ने दावा किया है कि इन हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 10 जवान मारे गए हैं, जबकि कुछ बीएलए लड़ाकों के भी मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। क्वेटा में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, मोबाइल नेटवर्क बंद है और ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। पाकिस्तान सरकार इन घटनाओं को आतंकवादी हमले बता रही है, जबकि बीएलए इन्हें बलूच स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा बता रहा है। बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी हिंसा, गरीबी, बेरोजगारी और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों को लेकर चर्चा में रहा है।

Pakistan news: ग्वादर पोर्ट के पास भारी गोलीबारी

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएलए के लड़ाके ग्वादर पोर्ट के नजदीक भी पहुंच गए हैं, जहां सुरक्षा बलों के साथ भारी फायरिंग की खबर है। पूरे इलाके में गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं और आसमान में काले धुएं के गुबार देखे गए हैं। इस ऑपरेशन में बीएलए की महिला लड़ाकों के शामिल होने का भी दावा किया गया है।

बलूच नेताओं के बयान

Pakistan news: बलूच नेता सरदार अख्तर मेंगल ने हालात पर चिंता जताते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में बलूचिस्तान में ऐसी भयावह स्थिति कभी नहीं देखी।” वहीं, एक अन्य बलूच नेता मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी सेना पर कटाक्ष किया है। कुछ इलाकों में सैन्य ठिकानों के पास विस्फोटों की भी खबरें सामने रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: सोनभद्र कफ सिरप तस्करी मामला, 5.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल