Bihar News: बिहार के नवादा जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2026 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा संचालन और सुरक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देश दिए गए।
कड़ी सुरक्षा और प्रवेश नियम
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सघन तलाशी और कड़े सुरक्षा इंतजाम होंगे। परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा और किसी अनुचित प्रयास पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Bihar News: परीक्षा कक्ष में निगरानी और व्यवस्था
परीक्षा कक्ष में शिक्षकों द्वारा सघन तलाशी की जाएगी। किसी भी प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर परीक्षार्थी और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी प्रश्न-पत्र और उत्तर-पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए वीडियोग्राफी, सीलिंग और सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
सुविधाएं और आकस्मिक तैयारी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, जेनरेटर, लाउडस्पीकर, सीसीटीवी और मेडिकल टीम की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले में कुल 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें चार आदर्श परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। जिला प्रशासन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…सबरीमाला सोना चोरी: पद्मकुमार पर कार्रवाई की मांग







