SHRINAGAR NEWS: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ मोर्चा तेज कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने घाटी में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी, से जुड़े लोगों के 300 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई है। इनपुट्स में बताया गया था कि, से जुड़े कुछ तत्व फिर से घाटी में अपनी गतिविधियां सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। छापे शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, बारामूला और गांदरबल जिलों में कई स्थानों पर मारे गए।
सोशल मीडिया पर संयम की अपील
SHRINAGAR NEWS: इस बीच शोपियां पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी दिखाने की अपील की है।
पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया , “यह देखा गया है कि कुछ यूजर्स लाल किला ब्लास्ट पर असंवेदनशील पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार न केवल राष्ट्र-विरोधी है, बल्कि बेहद असंवेदनशील भी है।” शोपियां पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि, कोई भी व्यक्ति ऐसा कंटेंट पोस्ट या शेयर न करे जो इस त्रासदी का मज़ाक उड़ाए या सांप्रदायिक नफरत फैलाए। ऑनलाइन घृणा, गलत सूचना या राष्ट्र-विरोधी प्रचार करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। नागरिकों को उन विदेशी हैंडल्स या अकाउंट्स से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है जो माहौल भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। “आइए जिम्मेदारी से व्यवहार करें और शांति व एकता बनाए रखें।” शोपियां पुलिस
लाल किला ब्लास्ट: अब तक 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
SHRINAGAR NEWS: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। धमाके की चपेट में आने से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी नष्ट हो गईं। सूत्रों के मुताबिक, आई-20 कार की पिछली सीट पर विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। शक है कि उमर मोहम्मद, जो इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, पहले लाल किले की पार्किंग में ब्लास्ट करने की फिराक में था, लेकिन सोमवार को लाल किला बंद होने के कारण वहां भीड़ नहीं थी। साथी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद वह घबराहट में कार के अंदर ही ब्लास्ट कर बैठा।
इंडिया गेट और रेलवे स्टेशन भी थे निशाने पर
SHRINAGAR NEWS: जांच में सामने आया है कि आतंकियों के निशाने पर सिर्फ लाल किला नहीं, बल्कि इंडिया गेट, कांस्टीट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, प्रमुख रेलवे स्टेशन और कई शॉपिंग मॉल्स भी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह आतंकी साजिश जनवरी 2025 से सक्रिय थी और मॉड्यूल मुंबई 26/11 जैसी बड़ी वारदात को दोहराने की योजना बना रहा था।
यह भी पढ़ें: DELHI BLAST: धमाके में अगर मुस्लिम डॉक्टर शामिल हैं, तो हमारी कौम के लिए…जानिए क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती







