Agra Police: आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि नौ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायते मिली थी जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने ये कार्रवाई की।
ये पुलिसकर्मी हुए निलंबित
- आरक्षी कौशल (एसीपी कोतवाली कार्यालय) पैसों की मांग पर सस्पेंड
- आरक्षी विश्वनाथ (एसीपी कोतवाली कार्यालय) रिश्वत के आरोप में निलंबित
- आरक्षी प्रतीक कुमार (थाना लोहामंडी) गैंगस्टर एक्ट के नाम पर वसूली के आरोप में सस्पेंड
इनके खिलाफ शुरू हुई जांच
- उ.नि. धर्मवीर थाना किरावली (रुपयों की मांग का आरोप)
- उ.नि. अंकित चौहान – थाना एत्मादपुर (विवेचना में वसूली का आरोप)
- .उ.नि. दीपिका – थाना एत्मादपुर (रुपयों की मांग का आरोप)
- उ.नि. कपिल कुमार, आरक्षी गुरु चंदेल, आरक्षी देवेश कुमार – चौकी छलेसर (जुआरियों से रुपये लेने के आरोप)
- आरक्षी सतेंद्र चौधरी, आरक्षी अरविंद कुमार – एसीपी अछनेरा/एत्मादपुर कोर्ट (जमानत के नाम पर वसूली)
- आरक्षी अभिषेक – थाना सिकंदरा (पासपोर्ट सत्यापन में रुपये मांगने का आरोप)
आगरा पुलिस कमिश्नर ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी
Agra Police: पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे द्वारा 30 सितंबर को आगरा में नियुक्त पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार की शिकायतों के सम्बंध में एक हेल्पलाइन नम्बर-7839860813 जारी किया गया था। इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों की प्रारम्भिक जाँच के उपरांत आज 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है एवं उनके विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित की गई है। इसके अतिरिक्त 9 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के उपरांत जाँच के आदेश दिए हैं, जिसमें जाँच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व विगत माह में प्राप्त हुई शिकायतों पर प्राथमिक जांच के उपरांत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था, जिनके विरुद्ध विभागीय जाँच प्रचलित है, साथ ही दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु उनके संबंधित जनपद/इकाई हेतु पत्राचार किया गया था।
मेरे द्वारा 30 सितंबर को आगरा में नियुक्त पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार की शिकायतों के सम्बंध में एक हेल्पलाइन नम्बर-7839860813 जारी किया गया था।
इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों की प्रारम्भिक जाँच के उपरांत आज 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है एवं उनके विरुद्ध विभागीय…
— CP AGRA (@CPAgra_) November 6, 2025







