Home » टेक - ऑटो » AI Human Vision: क्या मशीनें अब इंसानों जैसी नज़र रखती हैं? DeepMind का बड़ा खुलासा

AI Human Vision: क्या मशीनें अब इंसानों जैसी नज़र रखती हैं? DeepMind का बड़ा खुलासा

AI Human Vision

AI Human Vision: आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। आपके हर छोटे बड़े काम को करने में कही न कही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी मर्डर टेक्नोलॉजी अब हिस्सा बन चुकी है। जिनके जरिए घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। यही नहीं आपके लिए रिसर्च करना हो या आपकी किसी इमेज को क्रिएट करना AI मिनटों में आपके लिए काम कर देता है। लेकिन अब AI सिर्फ टेक्स्ट को समझने और डेटा को प्रोसेस करने तक सीमित नहीं रह गया है।

AI Human Vision
AI Human Vision

DeepMind का मिशन — AI Human Vision को बनाना इंसानी दिमाग जैसा

AI Human Vision: आपको बता दें, विशेषजज्ञों के अनुसार, AI रिसर्च कंपनि Google DeepMind, अब “AI का अगला विकास मानव जैसी नज़र” पर काम कर रही हैं। काफी समय से DeepMind के शोधकर्ता मशीनें दृश्य जानकारी को मनुष्यों के जैसे ही किस तरह समझ सकेंगे इस पर काम कर रहे हैं। दरअसल, कोई व्यक्ति जब किसी चीज को या दृश्य को देखता है तो वह उस जगह की खूबसूरती, संदर्भ, रंग, दूरी, जिनराय, पैटर्न और भावनाएं सब को जोड़ कर एक निष्कर्ष पर पहुंचता है। यही कार्य काफी हद तक मशीन भी करने लगी है लेकिन उसकी प्रक्रिया व्यक्ति से अलग होती है वही अब इस अंतर को कम करने के लिए ही DeepMind के नए मॉडल पर काम किया जा रहा है।

AI Human Vision
AI Human Vision

 

क्या AI Human Vision इंसानों की सोच के बराबर पहुंच सकेगा?

AI Human Vision: AI को इंसानों की ही तरह विज़ुअल कॉग्निशन देना ही उस नए मॉडल का मकसद है। जिसमें एक दृश्य के अलग अलग मूवमेंट, दूरी, एंगल की स्थितियों समझने की ट्रेनिंग DeepMind के इस मॉडल को ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसा करने से AI से होने वाली गलतियां कम हो सकती है।

AI Human Vision
AI Human Vision

ऐसे समझिए कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए मशीनों को आंखों के साथ समझा दी जा रही है। यदि यह मॉडल कामयाब हो जाता है तो इससे हेल्थ केयर स्कैनिंग, सेल्फ ड्राइविंग कारें इत्यादि एक अलग ही ऊंचाइयों को छू सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इंसानी दिमाग की तरह कॉग्निटिव क्षमता को पूरी तरह नकल करना मुश्किल है, इस शोध का अभी शुरुआती चरण है। आगे जाकर यदि यह कार्य सफल होता है तो मशीन और मानव विज़न में फर्क कम हो सकता है।

Read More: OnePlus 15 Launch: भारत में धमाकेदार एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल