Home » Uncategorized » अनंतनाग GMC में डॉक्टर के लॉकर से AK-47 बरामद, सुरक्षा में हड़कंप!

अनंतनाग GMC में डॉक्टर के लॉकर से AK-47 बरामद, सुरक्षा में हड़कंप!

JAMMU KASHMIR

जम्मू-कश्मीर NEWS: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि श्रीनगर पुलिस ने संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) अनंतनाग की सहायता से कॉलेज परिसर से हथियार जब्त किया और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।

 

अक्टूबर 2024 तक GMC में कार्यरत था डॉक्टर

जम्मू-कश्मीर NEWS:  डॉक्टर की पहचान अदील अहमद राथर, निवासी काजीगुंड, अनंतनाग के रूप में हुई है। वह अक्टूबर 2024 तक GMC अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि एके-47 राइफल डॉक्टर के निजी लॉकर से मिली और अब राइफल व डॉक्टर, दोनों श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं।

 

UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर NEWS: पुलिस ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और UAPA की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत केस दर्ज किया गया है। श्रीनगर पुलिस और JIC अनंतनाग की टीम जांच में जुटी है।

 

जांच जारी, कई पहलुओं पर मंथन

जम्मू-कश्मीर NEWS:  फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह राइफल कॉलेज परिसर तक कैसे पहुंची और डॉक्टर के लॉकर में कैसे रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में सेना के खिलाफ बगावत की शुरुआत? बाजौर और बलूचिस्तान में भड़का जनता का गुस्सा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल