Akhilesh on RSS Visit: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय में चीन की सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के नेताओं की मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को बीजेपी के कथित स्वदेशी और चीन-विरोधी रुख से सीधा विरोधाभास बताया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि बीजेपी और उसके सहयोगी स्वदेशी का नारा लगाते-लगाते अब परदेसी हो गए हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टी चीन से आयात के खिलाफ बहिष्कार अभियान चलाती रही, वही अब चीनी नेताओं का खुलेआम स्वागत कर रही है।
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी के वैचारिक मार्गदर्शक अब पड़ोसी देश से एक-दलीय व्यवस्था का “मास्टर क्लास” लेने में जुट गए हैं। उन्होंने यह भी तंज कसा कि जिन लोगों से मुलाकात की जा रही है, क्या उन्हें यह भी जानकारी है कि जिनसे वे मिल रहे हैं, उनका भारत में कोई पंजीकरण तक नहीं है और वे आधिकारिक रूप से दर्ज संगठन नहीं हैं।
Akhilesh on RSS Visit: ‘बहिष्कार का नाटक किसे धोखा देने के लिए?’
सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि अगर आज यह मुलाकात हो रही है, तो इसकी तैयारी निश्चित तौर पर कई वर्षों से चल रही होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि चीनी सामान के बहिष्कार का जो अभियान चलाया गया, वह आखिर किसे गुमराह करने के लिए था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वे समर्थक, जो चीनी सामान के बहिष्कार के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे, आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे।
अखिलेश यादव ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि बीजेपी समर्थक अब आपस में संदेश भेजकर कह रहे हैं- “सुना तो था कि बीजेपी किसी की सगी नहीं होती, लेकिन हमारे साथ ही ऐसा होगा, यह नहीं सोचा था।”
‘रंगे सियार की कहानी याद दिलाई’
अपने बयान के अंत में अखिलेश यादव ने एक लोककथा का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी समर्थक ‘रंगे सियार’ की उस कहानी को भूल गए थे, जिसका सच पहली बारिश में सामने आ जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब पार्टी के समर्थकों को अपने वैचारिक पूर्वजों की तरह भूमिगत होने की नौबत आ सकती है।
ये भी पढ़े… थाईलैंड में खौफनाक ट्रेन हादसा, चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 यात्रियों की मौत







