Akhilesh yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिस जोधपुरी कोट ने खासा प्रभावित किया था, वह अब अगले सात दिनों में तैयार होकर उन्हें मिल जाएगा। मेरठ के प्रसिद्ध विद्यार्थी खादी भंडार के संचालक वैभव शर्मा रविवार को अपने अनुभवी टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे, जहां अखिलेश यादव ने कोट के लिए अपना नाप दिया। अखिलेश यादव ने कपड़े का चयन खुद नहीं किया। उन्होंने कारोबारी से कहा कि जो कपड़ा सबसे बेहतर हो और जिसमें जोधपुरी कोट सबसे शानदार लगे, उसी में कोट तैयार किया जाए। इस मौके पर वैभव शर्मा ने अखिलेश यादव को एक ब्लेजर भी भेंट किया। इस दौरान मेरठ से सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक भी मौजूद रहे।
दिल्ली में शुरू हुई थी कोट की कहानी
दरअसल, 16 दिसंबर को सम्राट मलिक दिल्ली में संसद भवन पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई। उस समय सम्राट मलिक ने ब्लैक कलर का जोधपुरी कोट पहन रखा था, जो मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से सिला हुआ था। अखिलेश यादव को यह कोट इतना पसंद आया कि उन्होंने उसकी तारीफ करते हुए कहा: “भैया, यह कोट बहुत अच्छा है, हमारे लिए भी ऐसा ही एक सिला दो।”
Akhilesh yadav: कारोबारी बोले – अखिलेश ने खुद पर छोड़ा कपड़े का चयन
विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा ने बताया कि वह कई तरह के कपड़ों के सैंपल लेकर पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने कपड़ा देखने से इनकार करते हुए कहा कि जो उन्हें सबसे बेहतर लगे, उसी में कोट बना दिया जाए। वैभव शर्मा के अनुसार, कोट का काम मंगलवार से शुरू होगा और इसे तैयार होने में करीब सात दिन लगेंगे। कोट तैयार होने के बाद इसे सम्राट मलिक के जरिए अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा। अगर संभव हुआ तो वह खुद भी कोट देने जाएंगे।
Akhilesh yadav: अखिलेश यादव की खादी के प्रति खास पसंद
नाप के दौरान अखिलेश यादव खादी का कुर्ता पहने हुए नजर आए। जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह हमेशा खादी का ही पहनावा पसंद करते हैं। पहले वह 8 तारी खादी पहनते थे, लेकिन अब 6 तारी खादी के कुर्ता-पायजामे पहनते हैं।
सम्राट मलिक ने भेंट किया कोट
कोट के नाप के दौरान सम्राट मलिक ने अखिलेश यादव को एक नया कोट गिफ्ट भी किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उनके नेता हैं और उनके प्रति उनका यह सम्मान और स्नेह है। सम्राट मलिक ने बताया कि जिस दुकान का कोट अखिलेश यादव को पसंद आया, वहां वह पहली बार अपने पिता के साथ गए थे। इसलिए जब नया जोधपुरी कोट अखिलेश यादव को देने जाएंगे, तो अपने पिता को भी साथ ले जाएंगे।
एक तारीफ से शुरू हुआ खास जोधपुरी कोट
Akhilesh yadav: मेरठ के वार्ड-14 से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक की एक मुलाकात और अखिलेश यादव की एक तारीफ ने इस खास जोधपुरी कोट की कहानी को जन्म दिया। अब सबकी नजर उस पल पर है, जब अखिलेश यादव मेरठ में तैयार यह खास जोधपुरी कोट पहनकर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मनरेगा खत्म, नया कानून लागू







