Aligarh News: शहीद पैरा कमांडो सचिन लौर की याद में बनाए गए स्मृति स्थल की बाउंड्रीवाल सोमवार को अचानक तोड़ दी गई, जिससे गांव में बवाल मच गया। इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह के भाई सत्तवीर सिंह के खिलाफ थाना टप्पल में शहीद के पिता रमेश चंद ने तहरीर दी है। साथ ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने विवाद और भड़का दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दो साल पहले 23 नवंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए सचिन लौर की याद में यह स्मृति स्थल बनाया गया था। तत्कालीन जिला प्रशासन के निर्देश पर भूमि चिन्हित कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था। लेकिन अब इसी स्मृति स्थल की बाउंड्रीवाल को तोड़ने की घटना सामने आई है।

Aligarh News: विवाद की जड़ें पुरानी
बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी शहीद सचिन लौर की स्मृति स्थल को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। गांव के मुखिया यादवेंद्र सिंह का कहना है कि स्मृति स्थल की आड़ में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। शहीद स्थल का गेट अलग है, जबकि मंदिर के सामने बने मनरेगा चिल्ड्रन पार्क का गेट अलग है। कुछ लोग चिल्ड्रन पार्क पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस वजह से यह विवाद खड़ा हुआ।
परिजन और पुलिस के बीच भी तनाव
शहीद के परिजन आरोप लगाते हैं कि बीजेपी जिलाध्यक्ष और ग्राम प्रधान यादवेंद्र सिंह पुलिस और प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। जबकि शहीद के पिता ने सुरक्षा की मांग करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है। थाना टप्पल प्रभारी शिवप्रसाद सिंह ने पुष्टि की है कि तहरीर मिली है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इल मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह का कहना है कि सचिन हमारे परिवार के सदस्य समान हैं। मेरी पूरी सहानुभूति उनके साथ है। तहरीर की पूरी जानकारी नहीं है, पर मैं गांव जाकर मामले की जांच करूंगा।







