अलीगढ़ के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद से सपा नेता के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इतना ही नहीं सोशल माडिया पर लोग बिजेन्द्र सिंह को भाजपा में शामिल होने की बधाई दे रहे हैं। हालांकि इन चर्चाओं पर सपा नेता बिजेन्द्र सिंह ने बिराम लगाते हुए इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर सीएम से बातचीत की बात कही है। विशेष रूप से उन्होंने किसानों को मिलने वाले भूमि मुआवजे में वृद्धि की जरूरत पर जोर दिया है।
किसानों के मुद्दे पर चर्चा
चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने खबर इंडिया से फोन पर हुई बातचीत में बताया “यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी मैंने टप्पल के किसानों के मुद्दे पर सीएम साहब से विस्तार से बातचीत की। जब सासंदों की सैलरी, भत्ता बढ़ सकता है स्टांप ड्यूटी बढ़ सकती है तो किसानों के जमीन का मुआवजा क्यों नहीं? टप्पल के किसान आंदोलन कर रहे हैं उनकी कोई नहीं सुन रहा। इस मामले का संज्ञान लेकर हमारे किसानों को नोएडा, जेवर के बराबर मुआवजा मिलना चाहिए” वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं सपा का सच्चा सिपाही हूं अखिलेश यादव जी ने मुझे चुनाव लड़ाया, लेकिन मुझे भाजपा वालों ने बेईमानी से हरा दिया जनता सब देख रही है। इन चर्चाओं में कोई दम नहीं है सीएम किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में अलीगढ़ के पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/7acSpZvLXj
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 28, 2025
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश के किसान लगातार कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। खासकर जिन किसानों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई है, उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया जाए और किसानों को उनकी जमीन के लिए उचित मूल्य दिया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कई परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, लेकिन उन्हें जो मुआवजा मिला है, वह बाजार दर के हिसाब से बहुत कम है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत और उनकी जमीन की कीमत को ध्यान में रखते हुए मुआवजे में बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
सीएम योगी ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मुआवजे की समीक्षा करें और किसानों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई भी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार है।