मुरादाबाद की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को फिर से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। यह मामला कोई नया नहीं, बल्कि कई साल पुराना विवाद है जो अब दोबारा चर्चा में आ गया है। दरअसल, एक इवेंट कंपनी के संचालक ने उन पर 2 लाख रुपये के चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया है। अदालत ने अमीषा को 9 जनवरी 2026 को पेश होने के लिए कहा है।
2017 का मामला
पूरा मामला साल 2017 का बताया जा रहा है। उस वक्त अमीषा पटेल को मुरादाबाद में एक शादी समारोह में डांस परफॉर्मेंस देनी थी। आयोजकों के अनुसार, उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस को 11 लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे। होटल, ट्रैवल और बाकी इंतज़ाम भी कर लिए गए थे। लेकिन, तय तारीख पर न तो अमीषा पहुंचीं और न ही कार्यक्रम में कोई सूचना भेजी गई।
लौटाए 8 लाख
आयोजक का कहना है कि काफी बातचीत के बाद अमीषा ने 10 लाख रुपये लौटाने का वादा किया था। इनमें से 8 लाख रुपये उन्होंने चुका भी दिए, लेकिन बाकी 2 लाख रुपये का जो चेक दिया, वो बाउंस हो गया। इसके बाद इवेंट कंपनी ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। यह मामला धीरे-धीरे कोर्ट तक पहुंचा और अब अदालत ने एक बार फिर उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
पहले भी जारी हुआ था वारंट
यह पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल को कोर्ट में बुलाया गया हो। इससे पहले भी इस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था क्योंकि वे सुनवाई में मौजूद नहीं थीं। हालांकि, बाद में जनवरी 2024 में उन्होंने अदालत में पेश होकर अग्रिम जमानत ले ली थी।
अब कोर्ट ने दोबारा उन्हें 9 जनवरी 2026 को हाजिर रहने का आदेश दिया है। अगर उस दिन भी वे उपस्थित नहीं होती हैं, तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की संभावना बढ़ जाएगी।
मुरादाबाद में एक बार फिर एक्ट्रेस अमीषा पटेल कानूनी पचड़े में फँस गई हैं। कोर्ट ने उन्हें 9 जनवरी 2026 को हाजिर होने का आदेश दिया है।
मामला 2 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है। दरअसल, 2017 में एक इवेंट ऑर्गनाइज़र ने आरोप लगाया था कि अमीषा ने मुरादाबाद में एक शादी में डांस करने… pic.twitter.com/Y2WtIrP1wU
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 8, 2025
आरोप का मूल मुद्दा
इवेंट आयोजक का कहना है कि अमीषा पटेल ने अनुबंध के तहत मुरादाबाद में एक शादी में चार गानों पर प्रस्तुति देनी थी। इसके लिए उन्हें पहले से भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन कार्यक्रम में पहुंचीं नहीं। इस वजह से आयोजक को बड़ा नुकसान हुआ।
फिर चर्चा में आई ‘गदर’ की हीरोइन
गदर और कहो ना प्यार है जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल पिछले कुछ समय से फिल्मों से ज्यादा कानूनी मामलों को लेकर चर्चा में रही हैं। अब देखना होगा कि इस बार वे कोर्ट में जाकर क्या सफाई देती हैं।
Read More: सोने-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानिए आज कितने के मिल रहे हैं 10 ग्राम गोल्ड







