Home » अंतर्राष्ट्रीय » America Shutdown End: खत्म हुआ अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन, ट्रंप ने साइन किए बिल पर

America Shutdown End: खत्म हुआ अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन, ट्रंप ने साइन किए बिल पर

America Shutdown End: ट्रंप ने साइन किया बिल

America Shutdown End: अमेरिका के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई। अब तक का सबसे लंबा चलने वाला अमेरिका का शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया है। अमेरिका के अब तक के सबसे लंबे चलने वाले शटडाउन को खत्म करने के लिए सीनेट समर्थित विधेयक को सदन में मंजूरी दे दी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए है। आपको बता दें, शटडाउन को खत्म करने के लिए देश के रिपब्लिकन और कुछ डेमोक्रेट्स के विधेयक के पक्ष में मतदान हुआ। वहीं इसे पारित करने के लिए 222-209 के करीब वोटिंग आंकड़े रहे।

America Shutdown End: ट्रंप ने साइन किया बिल
America Shutdown End: ट्रंप ने साइन किया बिल

ट्रंप बोले – “देश को फिर से काम करने लायक बनाना गर्व की बात”

Shutdown End: इस बिल को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि “मैं हमेशा किसी के भी साथ काम करने को तैयार हूं, दूसरे पक्ष के साथ भी। हम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े किसी न किसी विषय पर काम करेंगे और हम ओबामाकेयर के इस पागलपन को भूल जाएंगे।” वहीं दूसरी तरफ सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने मतदान होने से पहले सदन कहा, “वे जानते थे कि इससे तकलीफ होगी, फिर भी उन्होंने ऐसा किया। यह पूरी प्रक्रिया व्यर्थ थी। यह गलत और क्रूर थी।”

America Shutdown End: बिल से सरकारी एजेंसियों को मिलेगी राहत

Shutdown End: इस विधेयक के पारित होने के बाद अब सभी सरकारी काम फिर से प्रारंभ हो जाएंगे। लेकिन हालात को वापस से सामान्य बनाने के लिए थोड़ा समय लग सकता है। वही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अपने देश को फिर से काम करने लायक बनाने के लिए इस तरह के विधेयक पर हस्ताक्षर करना उनके लिए सम्मान की बात है।

जानकारी के अनुसार, आने वाले साल के 30 जनवरी तक फेडरल फंडिंग बिल अधिकांश सरकारी एजेंसियों को वित्तीय सहायता देगा। इस बिल से सप्लीमेंटल न्यूट्रिशन असिस्टेंस प्रोग्राम (एसएनएपी) के लिए शेष वित्तीय वर्ष के लिए पूरी फंडिंग की जाएगी। इससे मुफ्त और कम कीमत वाले स्कूल भोजन सहित चाइल्ड न्यूट्रिशन प्रोग्राम को पूरी तरह से फंड किया जाएगा।

Read More: Kazakhstan LGBT: कजाकिस्तान में एलजीबीटी प्रचार पर सख्त कानून पारित

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल