Amethi News: सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेश अग्रहरि ने नई बहू के आगमन पर 101 निराश्रित कन्याओं के घर खुशियाँ जगाई हैं। शुक्रवार दोपहर 1 बजे फैक्ट्री परिसर में आयोजित भव्य रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रत्येक कन्या को विवाह हेतु 1 लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इन सभी कन्याओं के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और आर्थिक अभाव के कारण उनकी शादी रुकी हुई थी। अग्रहरि ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने इन 101 कन्याओं की मदद का वादा किया था, जिसे अपने बेटे के 24 नवंबर को हुए विवाह के बाद अब पूरा कर दिया गया।
कैसे की गई सहायता?
राजेश अग्रहरि ने बताया कि विभिन्न जिलों में ऐसी बेटियों की पहचान की गई, जिनकी शादी पैसों की कमी के कारण नहीं हो पा रही थी। 51,000 रुपये भोजन/अन्य आवश्यक खर्चों के लिए 1,00,000 रुपये गृहस्थी बसाने हेतु उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि इन बेटियों की जिम्मेदारी मेरी है। जब तक मैं हूँ, इन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दूँगा। हर संभव मदद की जाएगी।
Amethi News: विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित प्रदेश के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। सभी वरिष्ठ जनों ने अग्रहरि की इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरक बताया। अमेठी में मानवता और सेवा का यह उदाहरण लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Report By: अंजनी मिश्रा
ये भी पढ़े… Kapil Sharma: दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार







