Amit Shah: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मंदिर में गौ माता का पूजन भी किया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं। अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जय जगन्नाथ। महाप्रभु की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे।”
गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेका
उत्तरायण के अवसर पर गृह मंत्री ने अहमदाबाद के थलतेज स्थित गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के त्याग और बलिदान के आदर्श आज भी हर देशवासी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों के कल्याण की कामना भी की।
Amit Shah: अहमदाबाद में पतंगोत्सव में लिया हिस्सा
अमित शाह ने अहमदाबाद के अर्जुन ग्रीन फ्लैट्स, नारणपुरा वार्ड में आयोजित सार्वजनिक पतंगोत्सव में भी हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं पतंग उड़ाई और उत्तरायण पर्व के जश्न का आनंद लिया। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तरायण का पर्व पूरे गुजरात में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
संस्कृति और धर्म की रक्षा का संदेश
अमित शाह ने इस अवसर पर सनातन धर्म और गौ माता की सेवा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वसंस्कृति और स्वधर्म की रक्षा के लिए समाज में त्याग, सेवा और बलिदान के आदर्श बनाए रखने आवश्यक हैं। उनका यह संदेश देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है।
ये ब ही पढ़ें…Ram Mandir: राम काल्पनिक नहीं, कांग्रेस को जनता ने बताया: राज भूषण







