AMIT SHAH: नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। एक ओर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के बीच अहम बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर कोलकाता में केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने भाजपा विधायकों के साथ रणनीतिक चर्चा की।
दिल्ली में सुवेंदु अधिकारी की बैठकें
AMIT SHAH: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उन्होंने मंगलवार शाम अमित शाह के आवास पर लगभग 30 मिनट तक मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि बैठक में पश्चिम बंगाल से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने लिखा, गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन और अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बंगाल की राजनीति में आगामी चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है।
कोलकाता में सुकांत मजूमदार बैठकें
AMIT SHAH: बुधवार को कोलकाता में सुकांत मजूमदार ने भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी की विधानसभा रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और विधायी प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मजूमदार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं भाजपा पश्चिम बंगाल के विधायकों के साथ शिष्टाचार भेंट में उपस्थित था।
सुवेंदु अधिकारी ने बताया
सुवेंदु अधिकारी ने सुकांत मजूमदार के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि भाजपा विधायकों को उनके बहुमूल्य सुझावों से बहुत लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि मजूमदार के अनुभव और मार्गदर्शन से आगामी चुनावी रणनीति को मजबूती मिलेगी।
चुनाव से पहले बढ़ी हलचल
AMIT SHAH: भाजपा की ये लगातार बैठकें उस समय हो रही हैं जब पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है।
जहां सत्तारूढ़ टीएमसी इस प्रक्रिया का विरोध कर रही है, वहीं भाजपा चुनाव आयोग के फैसले के समर्थन में खड़ी है। राज्य में राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है, और भाजपा अपने संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने में जुटी है।
क्या हैं इस बैठक के मायने
AMIT SHAH: यह बैठकें पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाजपा की रणनीतिक तैयारियों का हिस्सा हैं। अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी की मुलाकात से पार्टी नेतृत्व की सक्रियता का संकेत मिला। सुकांत मजूमदार की बैठक संगठनात्मक एकता और विधायी रणनीति पर केंद्रित रही। भाजपा मतदाता सूची विवाद पर चुनाव आयोग के साथ खड़ी है। इन बैठकों से साफ है कि पार्टी बंगाल में टीएमसी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें…DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी घटना, मंत्रिमंडल ने रखा मौन







