Amit Shah in Ahmedabad: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद नगर निगम द्वारा शुरू की गई करीब 330 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं को अहमदाबाद के शहरी अवसंरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भले ही यह आयोजन छोटा हो, लेकिन इसका प्रभाव और महत्व बहुत बड़ा है।
50 साल बाद 173 परिवारों को मिला मालिकाना हक
अमित शाह ने 1973 की साबरमती बाढ़ का उल्लेख करते हुए कहा कि करीब पांच दशक बाद 173 प्रभावित परिवारों को उनके आवासीय भूखंडों का कानूनी स्वामित्व मिला है। उन्होंने इसे इन परिवारों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण बताया। शाह ने इस लंबित मुद्दे के समाधान के लिए स्थानीय विधायक, महापौर और नगर आयुक्त की सराहना करते हुए इसे संवेदनशील और उत्तरदायी शासन का उदाहरण बताया।
Amit Shah in Ahmedabad: जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी अहमदाबाद में वर्षों से करीब 15 लाख लोग उचित जल निकासी व्यवस्था के अभाव में परेशान थे। उन्होंने बताया कि अमृत जैसी योजनाओं के तहत करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 से 1,800 मिमी व्यास की आरसीसी पाइपलाइनें बिछाई गई हैं। इससे गोटा, चांदलोडिया, बोपल, वेजलपुर, जुहापुरा, सरखेज सहित कई इलाकों को लाभ मिलेगा।
2025 बनेगा अहमदाबाद के विकास का वर्ष
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 2025 अहमदाबाद के लिए अभूतपूर्व विकास और वैश्विक पहचान का वर्ष होगा। उन्होंने बताया कि शहरी विकास बजट को 40 प्रतिशत बढ़ाकर 30,000 करोड़ रुपये किया गया है और 2025 को ‘शहरी विकास वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। महापौर प्रतिभा जैन ने शहर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें…SIR प्रक्रिया से चाय बागान क्षेत्रों में मतदाता कटौती पर सियासी चिंता







