अनंत सिंह: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में हुई झड़प के आरोप में जेडीयू उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तार के चलते राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। पिछले 48 घंटों से लगातार कैंप कर हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है, लेकिन मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
डीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर असामाजिक तत्व पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया का मजबूत स्तंभ है, और जो भी इसे तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी वैध हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं और हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा सीएपीएफ जवानों की तैनाती भी की गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।
मोकामा में क्यों हुई थी झड़प
अनंत सिंह: वहीं दूसरी तरफ एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी, इस बीच पथराव और हिंसा हुई। इस घटना में दुलारचंद यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी अनंत सिंह सहित तीन लोग मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि अनंत सिंह ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पटना में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होंगे। पुलिस और प्रशासन मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और किसी को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं रोका जाएगा।
मामले में पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट है कि घटना के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। जांच की जा रही है। जो भी आरोपी साबित होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… MP Politics: जीतू पटवारी ने BJP सरकार पर कसा तंज, पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर को बताया ‘अहम कदम’







