ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » टीएमसी-कांग्रेस पर अनिल राजभर का तीखा हमला, बोले- देश जल्द होगा कांग्रेस मुक्त

टीएमसी-कांग्रेस पर अनिल राजभर का तीखा हमला, बोले- देश जल्द होगा कांग्रेस मुक्त

नववर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला बोला है।

Anil Rajbhar statement: नववर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में कांग्रेस अपनी राजनीतिक दिशा और संतुलन खो चुकी है। मंत्री राजभर ने दावा किया कि आने वाले समय में देश पूरी तरह कांग्रेस मुक्त होगा।

नाना पटोले के बयान पर कड़ा जवाब

कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि कांग्रेस अब हताशा में मर्यादाएं लांघ रही है। उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस की राजनीतिक कुंठा को दर्शाता है और जनता इसे गंभीरता से नहीं लेती।

Anil Rajbhar statement: चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को लेकर मंत्री राजभर ने कहा कि टीएमसी की राजनीति विवाद खड़ा करने पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर कार्यक्रम को बदनाम करने और चुनाव आयोग की साख पर सवाल उठाने की साजिश लगातार की जा रही है।

चुनाव आयोग की कार्रवाई का समर्थन

पश्चिम बंगाल सरकार को चुनाव आयोग द्वारा फटकार लगाए जाने पर अनिल राजभर ने आयोग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी के बीच न कोई स्थायी दोस्ती है और न ही भरोसा, हालात के अनुसार ये एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।

Anil Rajbhar statement: नववर्ष पर प्रदेशवासियों को संदेश

नए साल के मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के युवा आगे बढ़ें, महिलाएं सशक्त हों, किसान आत्मनिर्भर बनें और गरीबों का जीवन बेहतर हो। उन्होंने कहा कि मजबूत नीतियों से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है, जबकि विपक्ष बेबुनियाद मुद्दों पर राजनीति करता है।

ये भी पढ़े… गन्ना भुगतान पर संग्राम: गोला में बजाज चीनी मिल का चक्का जाम, किसानों की हुंकार के आगे झुका मिल प्रबंधन 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल