Home » स्पोर्ट्स » Ashwin-BBL: नीलामी में रही मायूसी, लेकिन BBL में धूम मचाने को तैयार अश्विन

Ashwin-BBL: नीलामी में रही मायूसी, लेकिन BBL में धूम मचाने को तैयार अश्विन

Ashwin-BBL: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था – “आज भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने का मेरा आखिरी दिन है। लेकिन मैं क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं रहूंगा, क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।”

ILT20 की नीलामी में नहीं लगी बोली

Ashwin-BBL: अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में हिस्सा लेने के लिए नाम दर्ज कराया था। 38 साल के अश्विन ने इस लीग के लिए 1.20 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) का बेस प्राइस रखा, लेकिन 2025-26 सीज़न की नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। हालांकि, अभी भी उनके चौथे सीज़न में वाइल्डकार्ड के ज़रिए खेलने की संभावना बनी हुई है क्योंकि MI एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स जैसी टीमें अभी वाइल्डकार्ड खिलाड़ियों की घोषणा नहीं कर पाई हैं।

IPL से विदाई और नई चुनौतियाँ

Ashwin-BBL: अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइज़ी लीग्स में अपने करियर को जारी रखने का फैसला किया। कयास लगाए जा रहे थे कि उनके अनुभव और सफलता को देखते हुए टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

बिग बैश लीग में करेंगे जलवा

Ashwin-BBL: ILT20 में नीलामी से अनसोल्ड रहने के बावजूद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) सीज़न-15 के लिए सिडनी थंडर के साथ करार कर लिया है। 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 20 से 25 जनवरी 2026 के बीच अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंचेगा। सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड ने अश्विन के साथ यह करार पक्का किया। टीम की कोचिंग इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस करेंगे, जबकि कप्तानी की कमान अनुभवी डेविड वॉर्नर के पास होगी। पिछली बार वॉर्नर की अगुवाई में थंडर ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भी नज़र आएंगे

Ashwin-BBL: बिग बैश लीग से पहले अश्विन 7 से 9 नवंबर 2025 तक होने वाले हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। इस छोटे प्रारूप में उनका अनुभव और स्पिन की धार टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े… Bihar GangWar: अशोक से अशोक सम्राट तक- बिहार का सबसे बड़ा डॉन कैसे बना?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल