Home » राष्ट्रीय » ASSAM NEWS : दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का खेल, असम पुलिस ने मचाया हड़कंप

ASSAM NEWS : दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का खेल, असम पुलिस ने मचाया हड़कंप

ASSAM NEWS: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद असम में पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा है कि “जो लोग हिंसा या आतंक का महिमामंडन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”

राज्यभर में चल रहे अभियान 

ASSAM NEWS: असम पुलिस ने बुधवार को राज्यभर में अभियान चलाकर नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले छह लोगों को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में बोंगाईगांव, हैलाकांडी, लखीमपुर, बारपेटा, होजाई, कामरूप और दक्षिण सलमारा जिलों के युवक शामिल हैं।

असम पुलिस ऐसे लोगों को बख्शेगी नहीं

ASSAM NEWS: मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने “हा-हा” इमोजी डालकर और आपत्तिजनक टिप्पणियां करके आतंकी घटनाओं पर मज़ाक उड़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “यह न केवल असंवेदनशीलता है बल्कि आतंक के समर्थन जैसा कृत्य है। असम पुलिस ऐसे लोगों को बख्शेगी नहीं।”

नफरत फैलाने या आतंकवाद को बढ़ावा देने

ASSAM NEWS: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने कई अकाउंट्स की पहचान की है, जिनसे हिंसा या नफरत फैलाने वाले पोस्ट किए गए थे। इन पर आईटी एक्ट और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि असम सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नफरत फैलाने या आतंकवाद को सही ठहराने की किसी भी कोशिश पर “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति अपना रही है।

ये भी पढ़े …. HINDU RASTRA: भारतीय को अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व करना -कुमार विश्वास

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल