Avatar Movie Collection: 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर आदित्य धर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म धुरंधर रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यही नहीं, फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इक्कीस के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।
धुरंधर के बीच भी कमाल दिखाया अवतार ने
धुरंधर का असर हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म पर भी देखने को मिला। लेकिन इसी बीच एक ऐसी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर आई, जिसने सिर्फ एक हफ्ते में ही करोड़ों की कमाई की। हम बात कर रहे हैं अवतार फायर एंड एश की, जिसने सिर्फ 7 दिनों में 131 करोड़ का कलेक्शन किया।
बता दें, 19 दिसंबर को अवतार फायर एंड एश सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने आते ही काफी सुर्खियां बटोरी। धुरंधर के साथ-साथ लोगों में अवतार को देखने का क्रेज भी नजर आया।

Avatar Movie Collection: लगातार दिन-ब-दिन कलेक्शन में इजाफा
भारत के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया और लगातार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली।
बताया गया कि अवतार फायर एंड एश ने रिलीज़ होने के तीसरे दिन 30 करोड़, चौथे दिन 11 करोड़, पांचवें दिन 11.5 करोड़, छठे दिन 13 करोड़, और सातवें दिन 17.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सभी को चौंका दिया।
अवतार की एंट्री ने सभी को चौंकाया
इस सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून हैं और अवतार फिल्म का यह तीसरा भाग बड़े पर्दे पर आया था। इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने भी दर्शकों के दिल को जीता और करोड़ों की कमाई की थी। खास बात यह है कि बिना किसी पब्लिसिटी के फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में ही 131 करोड़ अपने नाम किए।
जहां एक तरफ धुरंधर के लिए लोगों में दीवानगी देखने को मिली, तो दूसरी तरफ अवतार का क्रेज भी कम नहीं था। इन दोनों फिल्मों का असर दूसरी कई फिल्मों की कमाई पर भी देखने को मिला।
किसी को प्यार करूं 2 भी बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने में असफल रही और कार्तिक आर्यन की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इसी के साथ, इक्कीस फिल्म ने अपनी रिलीज डेट बदल दी और अब उनकी फिल्म 1 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें…डिजिटल अरेस्ट मामले में ईडी का एक्शन, 5 राज्यों में 11 जगहों पर तलाशी







