Home » राष्ट्रीय » AYODHYA: राम मंदिर में आम भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए कब और क्यों?

AYODHYA: राम मंदिर में आम भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए कब और क्यों?

AYODHYA

AYODHYA: अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ध्वज चढ़ाने का ट्रायल सफल रहा है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी समीक्षा की है।

भक्तों को प्रवेश बंद

चंपत राय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कुल 7,500 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से लगभग 7,000 पूर्वी उत्तर प्रदेश और अयोध्या के आम बोलने वाले हैं। लेकिन मंदिर में दर्शन के लिए सार्वजनिक प्रवेश नहीं रहेगा – 25 नवंबर को आम भक्तों को भव्य समारोह के दौरान मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

AYODHYA: सख्त सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था

कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की कड़ी तैयारी की गई है। प्रवेश पत्र अनिवार्य होंगे, जिसमें नाम, QR-कोड और विशेष कोड लिखा होगा। केवल निमंत्रण पत्र पर्याप्त नहीं होगा। मोबाइल ले जाना मना है, और लाइसेंसी हथियार, PSO या गनर भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

क्या रहेंगी सुविधाएं

समारोह के लिए 19 समर्पित ब्लॉक बनाए गए हैं जहाँ मेहमानों को अलग-अलग ज़ोन (रंग-कोडेड) में बैठने की व्यवस्था होगी। भोजन के लिए सात स्थानों पर ढांचा तैयार किया गया है, और दस मिनट पैदल चलने के बाद मेहमानों को भोजनालय मिलेगा। रात में रुकने वालों के लिए भी व्यवस्था की गई है — लगभग 1,800 कमरे, आश्रम और होम स्टे किराये पर लिए गए हैं ताकि दूर-दराज से आए भक्त आराम से रह सकें।

AYODHYA: विशेष ध्यान पूर्वी यूपी के ग्रामीण भक्तों पर

ट्रस्ट ने इस बार विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के रामभक्तों को आमंत्रित किया है। चंपत राय ने बताया कि ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अधिक निमंत्रण भेजे गए हैं, ताकि ये आयोजन उनके लिए विशेष रूप से यादगार बने।

 

More newa…MOHAN YADAV: एमपी में पर्यटकों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 13 करोड़ पहुंचा: सीएम मोहन यादव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल