ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Ayodhya News: ध्वजारोहण समारोह से पहले संतों ने की PM मोदी की प्रशंसा, कहा- ‘राम मंदिर बनने से बदली अयोध्या की Economy’

Ayodhya News: ध्वजारोहण समारोह से पहले संतों ने की PM मोदी की प्रशंसा, कहा- ‘राम मंदिर बनने से बदली अयोध्या की Economy’  

अयोध्या ध्वजारोहण

Ayodhya News: अयोध्या में कल यानी मंगलवार को भव्य राम मंदिर के शिखर पर ‘धर्म ध्वज’ फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह के लिए वे उपवास भी रखेंगे। इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने उनकी काफी प्रशंसा की है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री सरकार के मुखिया हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं। पीएम मोदी और जिस पार्टी के जरिए वे सत्ता में आए, उनका एक साफ मकसद था कि मंदिर बनना चाहिए और उन्होंने उस मिशन को पूरा किया है।

मंदिर बनने से अयोध्या की पूरी इकॉनमी बदली 

गिरी महाराज ने कहा कि जब भी हम प्रधानमंत्री से मिलते थे, वे हमेशा इज्जत से बात करते थे और हमारे विचार और सुझाव पूछते थे। क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं और अपने काम के लिए उनकी समझदारी को महत्व देते हैं। इस दौरान गोविंद देव गिरी महाराज ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों को याद कीजिए जो कहते थे, ‘क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? क्या मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा?’ ऐसे लोगों के लिए यह करारा तमाचा है कि जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी इकॉनमी बदल गई है।

Ayodhya News: संत समाज को बुलाया गया 

वहीं, ध्वजारोहण समारोह पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने जानकारी दी कि मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत समाज को बुलाया गया है। लगभग सात हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि मंगलवार को झंडा फहराने की रस्म के लिए, पिछले चार दिनों से यज्ञमंडप में हवन चल रहा है। करीब 100 पुजारी यह रस्म कर रहे हैं, जबकि 30 लोग अलग-अलग जगहों पर बैठकर अलग-अलग रस्मों में हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद है कि यह रस्म मंगलवार दोपहर तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राम और जानकी की शादी होगी, और शाम को कार्यक्रम तय है। मंगलवार के समारोह की तैयारी में, हम इस साल एक सांकेतिक सेलिब्रेशन करेंगे और अगले साल इसे पूरी शान से मनाने का प्लान है।

ये भी पढ़े… Bulandshahr News: वाह-वाह के चक्कर में बूरा फंसे दारोगा, वीडियो सामने आते ही SSP ने की कार्रवाई, जानें क्या है मामला…

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल