ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » आनन-फानन में जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी और बेटा, घबराकर ये बोला…

आनन-फानन में जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी और बेटा, घबराकर ये बोला…

Azam Khan

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान से सोमवार को उनकी पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बड़े बेटे अदीब आज़म ने रामपुर जिला जेल में मुलाकात की। करीब डेढ़ महीने पहले स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद आज़म खान जिला जेल में बंद हैं। परिवार के सदस्यों ने जेल पहुंचकर आज़म खान से मुलाकात की और उनकी सेहत व जेल में मिल रहे इलाज को लेकर जानकारी ली। मुलाकात के बाद पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अदीब आज़म मीडिया से रूबरू हुए और आज़म खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बयान दिया।

आज़म खान की तबीयत स्थिर

डॉ. तंजीम फातिमा ने कहा कि आज़म खान की तबीयत फिलहाल स्थिर है, लेकिन जेल की परिस्थितियां सामान्य रूप से कठिन होती हैं। उन्होंने कहा कि जेल तो जेल है, वहां सुविधाएं सीमित होती हैं। फिर भी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि आज़म खान के परिवार की ओर से पहले भी कई बार जेल प्रशासन पर यह सवाल उठाए जाते रहे हैं कि उन्हें पर्याप्त और उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी को लेकर परिवार समय-समय पर अपनी चिंता सार्वजनिक रूप से जाहिर करता रहा है।

Azam Khan: मुलाकात कर जायजा ले रहे 

अदीब आज़म ने भी कहा कि परिवार लगातार आज़म खान की सेहत पर नजर बनाए हुए है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द बेहतर इलाज और आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी राजनीतिक गलियारों में आज़म खान की सेहत और उनकी कानूनी स्थिति को लेकर लगातार चर्चाएं बनी हुई हैं। समर्थकों में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता देखी जा रही है। फिलहाल, आज़म खान रामपुर जिला जेल में निरुद्ध हैं और उनका परिवार नियमित रूप से उनसे मुलाकात कर हालात का जायजा ले रहा है।

Report By: Mustaqeem Ali

ये भी पढ़े… धर्म से ऊपर इंसानियत: देवबंद में मुस्लिम पड़ोसियों ने हिंदू युवक की अंतिम विदाई निभाई, पूरे विधि-विधान से किया संस्कार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल