ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Azamgarh News: आजमगढ़ में कक्षा का वीडियो सामने आया, बच्चों से पूछे गए धार्मिक सवाल

Azamgarh News: आजमगढ़ में कक्षा का वीडियो सामने आया, बच्चों से पूछे गए धार्मिक सवाल

आजमगढ़ के एक स्कूल से जुड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका द्वारा कक्षा में बच्चों से मजहब और धार्मिक सवाल पूछे जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को नोटिस जारी किया है, वहीं जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
शिक्षिका के सवाल-जवाब से उठा विवाद

Azamgarh School Video: हाल ही में आजमगढ़ के एक स्कूल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में टीचर द्वारा पूछे जा रहे सवालों के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए जवाबों से सभी हैरान रह गए।

5-6 साल के बच्चों से पूछे गए मजहबी सवाल

बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों को कक्षा में पढ़ाते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद टीचर सभी बच्चों से सवाल करती हैं कि तुम कौन हो। इस सवाल पर सभी बच्चे जवाब देते हैं कि वे मुसलमान हैं। फिर शिक्षिका एक और प्रश्न करती हैं कि तुम्हें किसने बनाया। जिसके बाद वीडियो में बच्चे बताते हैं कि उन्हें अल्लाह ताला ने बनाया है। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला।

Azamgarh School Video पर स्कूल प्रबंधन की सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ बच्चे जिनकी उम्र लगभग 5 से 6 साल की होगी वह यूनिफॉर्म पहनकर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सवाल कर रही शिक्षिका नहीं दिखाई दे रही है, सिर्फ उसकी आवाज आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो सराय थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास कोटिला इलाके में स्थित CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। इस पूरे क्षेत्र में करीब 70% मुस्लिमलोग रहते हैंऔर केवल 30% ही हिंदू आबादी यहां रहती है। इसी के साथइस स्कूल का नाम सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से संबंधित बताता जा रहा है।

Azamgarh School Video: शिक्षिका के सवाल-जवाब से उठा विवाद
शिक्षिका के सवाल-जवाब से उठा विवाद

कक्षा में पूछे गए सवाल

वीडियो में शिक्षिका बच्चों से सवाल करती है कि तुम कौन हो? जिस पर छात्र जवाब देते है “मुसलमान”। फिर शिक्षिका पूछती है हमारा मजहब क्या है ? छात्र कहते है मुसलमान। जिसके बाद शिक्षिका पूछती है हमें रोजी कौन देता है? तो छात्र कहते है अल्लाह ताला। चलिए जानते है शिक्षिका और छात्रों के बीच हुए सभी सवाल-जबाव

  • शिक्षिका – जमीन, आसमान चांद, सूरज को किसने बनाया ?
  • छात्र- अल्लाह ताला
  • शिक्षिका – हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम ?
  • छात्र- बीबी अमीना
  • शिक्षिका – हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के वारिस का नाम ?
  • छात्र- अब्दुला
  • शिक्षिका – हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दादा का नाम ?
  • छात्र- अब्दुल मुत्तलिब
  • शिक्षिका – हमारे नबी कहां पैदा हुए थे?
  • छात्र- मक्का
  • शिक्षिका – उनकी वफात कहां हुई थी?
  • छात्र- मदीना
  • शिक्षिका – कुरान शरीफ कितने साल में नाजिल हुआ ?
  • छात्र-3
  • शिक्षिका – कौन से पहाड़ पर नाजिल हुआ ?
  • छात्र- गार ए हिरा
  • शिक्षिका – कौन से महीने में नाजिल हुआ?
  • छात्र- रमज़ान
  • शिक्षिका – एक साथ नाजिल हुआ था कि थोड़ा- थोड़ा ?
  • छात्र- थोड़ा-थोड़ा
  • शिक्षिका – इकरा का मतलब
  • छात्र- पढ़ना
  • प्रबंधक बोले- टीचर को नोटिस दिया

शिक्षिका को नोटिस, प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

इस मामले पर मीडिया चैनल से स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद नोमान द्वारा बातचीत करते हुए बताया गया है कि स्कूल में उर्दू भाषा का भी एक विषय के पढ़ाया जाता है और संभव है कि शिक्षिका द्वारा उसी से जुड़ा पाठ बच्चों को पढ़ाया जा रहा हो। इसी के साथ जानकारी मिली है कि इस मामले में संबंधित शिक्षिका को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे इस बारे में जवाब मांगा गया है। अब आगे की कार्रवाई शिक्षिका के स्पष्टीकरण के बाद की जाएगी।

आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें शिकायत मिली है। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल से जुड़े वायरल वीडियो की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी जो रिपोर्ट देगी, उसी के आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल