Babri Vs Ram Mandir: अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से पहले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की ‘बाबरी मस्जिद’ की घोषणा पर साधु-संतों ने ऐतराज जताया है। अयोध्या के संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने हुमायूं कबीर पर इनाम की भी घोषणा की है। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जो टीएमसी विधायक की गर्दन काटकर लाएगा, मैं उसे एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुगल आक्रांताओं के नाम से अगर कहीं भी कोई ईंट रखी गई तो उस व्यक्ति को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। इसे सुझाव या धमकी कुछ भी समझ सकते हैं।
कोर्ट के खिलाफ जाने की किसकी औकात
आचार्य ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ विवाद खत्म हो गया तो फिर यह किसकी औकात है कि वे कोर्ट के खिलाफ चला जाएगा। फिर भी बाबर के नाम पर भारत में कहीं भी और कोई भी दुस्साहस करेगा, ईंट रखने की कोशिश करेगा, उसकी मौत निश्चित होगी। उन्होंने टीएमसी के विधायक के बयान को ‘राष्ट्रद्रोह’ बताया और आरोप लगाए कि जब 25 नवंबर को ध्वजारोहण की स्थापना राम मंदिर के शिखर पर होने जा रही है, इसी बीच में षड्यंत्रपूर्वक ममता बनर्जी ने विधायक से बयान दिलवाया है। आचार्य ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भी ईंट रखी गई तो इसका परिणाम ममता बनर्जी भुगतने के लिए तैयार रहें। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सरकार से मांग की कि टीएमसी विधायक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें जेल के अंदर भेजा जाए। राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा, “दुनिया की कोई भी ताकत अब भारत में कहीं भी दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बना सकती। सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और शांति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’। उसी सोच के आधार पर हमने समाज के हर वर्ग को एक साथ रखने का सामूहिक संकल्प लिया है।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: जगतगुरु परमहंस आचार्य ने TMC विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान पर कहा, ” TMC के विधायक ने जो कहा है, वो राष्ट्रद्रोह है। सुप्रीम कोर्ट ने उस विवाद को खत्म कर दिया है, राम मंदिर बन गया है और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। कोई किसी… pic.twitter.com/XP2NyloXpP
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 22, 2025
Babri Vs Ram Mandir: देश के हर कोने में भगवान राम की उपस्थिति का एहसास
राम मंदिर के ध्वजारोहण पर सिंगर कैलाश खेर ने कहा है कि भारत के कोने-कोने में भगवान राम बसते हैं और देश का बच्चा-बच्चा इस ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार है। 25 नवंबर को विवाह पंचमी के दिन राम मंदिर पर केसरी ध्वजारोहण होगा। ध्वज पर कोविदार वृक्ष और ‘ऊं’ की छवि होगी और ये पल देश के हर राम भक्त के लिए आस्था का दिन है।
देश के हर कोने में भगवान राम की उपस्थिति का एहसास
ध्वजारोहण पर बात करते हुए कैलाश खेर ने आईएएनएस से कहा कि इस पावन अवसर पर समस्त भारतवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। 500 सालों से जिस स्वप्न का भारत को इंतज़ार था, वह अब साकार हो रहा है। यह एक ऐसा क्षण है जब देश के हर कोने में भगवान राम की उपस्थिति का एहसास हो रहा है। हर बच्चा और हर नागरिक इस ऐतिहासिक क्षण के प्रति जागरूक है, जो भारत के लिए एक स्वर्णिम युग का प्रतीक है। पूरा भारत राममय हो गया है। पिता की स्मृति में आयोजित मेहर रंगत 2025 पर बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेरे पिता की स्मृति में आयोजित मेहर रंगत का सातवाँ संस्करण मेरे लिए एक भावनात्मक उत्सव है जहां हम पूरे भारत के लोक संगीतकारों को एक मंच पर लाते हैं।







