ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » Bajrang Dal Protest: दीपू दास की मौत पर भोपाल में फूटा आक्रोश, सड़कों पर उतरा बजरंग दल

Bajrang Dal Protest: दीपू दास की मौत पर भोपाल में फूटा आक्रोश, सड़कों पर उतरा बजरंग दल

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मौत पर भोपाल के एमपी नगर में बजरंग दल ने बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पुतला जलाकर दीपू चंद्र दास की मौत के खिलाफ न्याय की मांग की गई और प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कार्रवाई की अपील की।
भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Bajrang Dal Protest: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मौत पर भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में बजरंग दल ने बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मौजूद थे।

Bajrang Dal Protest: भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

यह प्रदर्शन करीब 12:00 बजे से 1:00 बजे तक चला। प्रदर्शनकारियों के हाथों में “Save Hindus of Bangladesh” के पोस्टर थे। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए बजरंग दल यह संदेश देना चाहती है कि जब-जब कहीं किसी देश, राज्य या क्षेत्र में किसी भी हिंदू भाई या बहन को तकलीफ होगी, तब-तब बजरंग दल उनकी मदद के लिए तैयार रहेगा।

भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Bajrang Dal Protest: पुतला जलाकर दी चेतावनी

बताया गया है कि दीपू चंद्र दास की मौत गुरुवार रात उन्मादी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई थी। मौत के बाद भीड़ ने उसे सड़क पर घसीटते हुए एक पेड़ पर बांधा और उसके शरीर को आग लगा दी। इस बेरहमी से की गई हत्या के विरोध में बजरंग दल ने पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। पुतला बीच चौराहे पर जलाया गया और उस पर चप्पल भी मारी गई। पुतले पर “जिहादी” शब्द के दो पोस्टर भी लगे थे।

Bajrang Dal Protest: भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
भोपाल में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

सरकार नहीं मानी, तो यह आंदोलन चलता रहेगा

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे हिंदू भाई दीपू चंद्र दास, जो बांग्लादेश में मारा गया, अगर सरकार इस मौत पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो यह विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा। जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं को न्याय नहीं मिलता, तब तक यहाँ विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे

Written By- Adarsh Kathane

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल