Balaghat encounter: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। उन्हें गोली लगी थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन डीजीपी पंकज श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। डीजीपी ने बताया कि बुधवार को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना और मुठभेड़
तीन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र के बोर तालाब के पास नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । तीनों टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को गोली लग गई। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
Balaghat encounter: पुलिस अधिकारियों का शहीद के घर रवाना होना
नरसिंहपुर एसपी डॉ ऋषिकेश मीणा, एएसपी संदीप समेत पुलिस बल आशीष शर्मा के घर के लिए रवाना हो गया है। एएसपी ने बताया कि अभी शहीद के घर में जानकारी नहीं दी है। सिर्फ उसके छोटे भाई को बताया है।
Balaghat encounter: सीएम मोहन यादव की श्रद्धांजलि
वीरगति को प्राप्त हुए आशीष शर्मा को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, सीएम मोहन यादव ने आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा: आज मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए, में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके साहस और बल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है एक जवान बिना अपने परिवार की चिंता करे सरद पर लड़ता है, ताकि हमारा परिवार चैन से सो सके, लेकिन उस जवान के परिवार के बारे में कोई नहीं सोचता, “मैं अपने शासन के बलबूते पर,अपनी सरकार के बलबूते पर वीर आशीष शर्मा के परिवार को अधिक से अधिक सुविधाएं दूंगा, तथा उनके छोटे भाई को शासकीय सेवाएं देने का प्रयास करूंगा”।
Written by: ADARSH KATHANE
यह भी पढ़ें: Talibaan minister: भारत अफगान रिश्तों में बड़ा मोड़? तालिबान मंत्री की अचानक दिल्ली एंट्री







