Bangal News: ईस्ट बर्दवान जिले के कटवा में भागीरथी नदी के किनारे एक बार फिर गैंगेटिक डॉल्फिन की मौत से हड़कंप मच गया है। बिष्णुपुर घाट के पास एक वयस्क मादा डॉल्फिन की घायल अवस्था में बॉडी मिलने से पर्यावरणविदों में गहरी चिंता देखी जा रही है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोहे की रॉड से हमले की आशंका
प्रारंभिक जांच में डॉल्फिन के शरीर में मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की रॉड (कांटा) चुभी हुई पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी रॉड से हमला कर डॉल्फिन की हत्या की गई। किसी कारणवश उसे समय रहते पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Bangal News: गर्भवती होने की भी जांच
पर्यावरणविद अर्नब दास के अनुसार, देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृत डॉल्फिन मादा और गर्भवती थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। यदि यह पुष्टि होती है तो मामला और भी गंभीर हो जाएगा।
बढ़ती मौतों से बढ़ी चिंता
पर्यावरणविदों का दावा है कि डॉल्फिन के तेल की अवैध बिक्री के लिए शिकार किया जा रहा है। वर्ष 2025 में 9 डॉल्फिन की मौत हुई थी, जबकि इस साल अब तक दो और डॉल्फिन मृत पाई जा चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉल्फिन की लगातार हो रही मौतें नदी के पर्यावरण संतुलन के लिए गंभीर खतरा हैं।







