Bangal News: कोचबिहार जिले के माथाभांगा-1 ब्लॉक अंतर्गत पचागढ़ ग्राम पंचायत के डांकोबा इलाके में नाम संबंधी गड़बड़ी के कारण 95 वर्षीय अस्वस्थ बुजुर्ग को SIR (हियरिंग) का नोटिस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग का नाम शहालम मियां बताया गया है, जिनकी तबीयत लंबे समय से बेहद खराब है।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं शहालम मियां
परिवार का दावा है कि शहालम मियां पिछले कई वर्षों से गंभीर रूप से बीमार हैं। उनकी शारीरिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वे ठीक से चल-फिर भी नहीं सकते। ऐसे में उनके लिए घर से बाहर निकलना और किसी सरकारी कार्यालय तक जाना लगभग असंभव है।

Bangal News: 28 तारीख को तय है हियरिंग
परिजनों के अनुसार, शहालम मियां को आगामी 28 तारीख को बीडीओ कार्यालय में हियरिंग के लिए उपस्थित होने का नोटिस मिला है। इस नोटिस के बाद परिवार की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बुजुर्ग की हालत उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं देती।
प्रशासन से मानवीय अपील
बुजुर्ग के बेटे नजरुल मियां ने प्रशासन से मांग की है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि बीएलओ या संबंधित अधिकारी घर पर आकर ही हियरिंग की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनके अस्वस्थ पिता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी स्थिति को समझते हुए उचित कदम उठाएगा।







