Bangal News: कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र के नाजिराबाद इलाके में रविवार रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद पूर्व मेदिनीपुर जिले में चिंता का माहौल है। इस हादसे में एक मोमो फैक्ट्री और उससे सटे डेकोरेटर्स कंपनी का कारखाना व गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है, जिनमें अधिकांश पूर्व मेदिनीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
विभिन्न इलाकों के लोग गए थे काम के लिए
जानकारी के अनुसार, पूर्व मेदिनीपुर के मयना, पांशकुड़ा, तामलुक, हल्दिया और नंदकुमार इलाके के कई लोग डेकोरेटर्स कंपनी में फूलों के काम के लिए कोलकाता गए थे। अग्निकांड के बाद से इन लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है।
Bangal News: अब तक 8 मौतों की पुष्टि, 20 लोग लापता
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस अग्निकांड में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, पूर्व मेदिनीपुर के लगभग 20 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इनमें से 14 लोगों के परिजनों ने संबंधित थानों में मिसिंग डायरी दर्ज कराई है।
प्रशासन सक्रिय, तलाश जारी
पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन के अधिकारी लापता लोगों के घर पहुंचकर परिजनों से संपर्क कर रहे हैं। दूसरी ओर, अग्निकांड स्थल पर भी राहत-बचाव और तलाश अभियान जारी है। प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कितने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कितने अब भी लापता हैं।







