Bangladesh India T20: IPL 2026 से मुस्तफिजुर रहमान के बाहर किए जाने के बाद अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को उनके खेल मंत्रालय की तरह से टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच के लिए निर्देश दिए गए है कि भारत में न करवा कर श्रीलंका में आयोजित करें। बता दे, बोर्ड द्वारा यह कदम खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। जिसके बाद BCCI के एक सोर्स ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अब करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहां कि मैच को किसी और देश में शिफ्ट करने की बात कहना सरल है, लेकिन अब मैच कही ओर करवाया अब नामुमकिन काम है।

बांग्लादेश बोर्ड ने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की
स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पोस्ट में लिखते हुए कहां कि, “खेल मंत्रालय में एडवाइजर होने के नाते मैंने क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वे ICC को पूरी स्थिति स्पष्ट करें। बोर्ड को यह साफ करना होगा कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी अपने कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद भारत में नहीं खेल सकते, तो टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं करती। मैंने बोर्ड से अनुरोध किया है कि मैच भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएँ।”

Bangladesh India T20: बदलाव करना नामुमकिन
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तीन लीग मुकाबलें भारत में आयोजित होने वाले हैं, जिसमे से कोलकाता और मुंबई में खेले जाने वाले हैं। BCCI के एक सोर्स ने जानकारी दी है कि,”आप किसी के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते। यह बहुत मुश्किल काम है। विपक्षी टीमों के बारे में भी सोचना पड़ता है। उनकी फ्लाइट, होटल और अन्य व्यवस्था पहले ही बुक हो चुकी है। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे, इसलिए अगर एक मैच श्रीलंका में होता है तो वहां पहले से मौजूद ब्रॉडकास्ट टीम को भी शामिल करना पड़ेगा। इसलिए बोलना आसान है, लेकिन करना बहुत मुश्किल।”
जिसके बाद BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा, “यह फैसला केवल IPL से संबंधित है। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जैसे ही बातचीत पूरी होगी, हम नई जानकारी साझा करेंगे।”







