Bangladesh news: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच एक और गंभीर घटना सामने आई है। बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में हिंदू समुदाय के घरों में आग लगने से तीन रिहायशी मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के बाद इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है।
सुबह-सुबह लगी भीषण आग, साहा परिवार के घर जले
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पिरोजपुर सदर उपजिला के पश्चिम दुमरीताला गांव की है। शनिवार (27 दिसंबर) सुबह करीब 6:30 बजे अचानक आग भड़क उठी। इस आग में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साहा परिवार के कम से कम तीन घर पूरी तरह नष्ट हो गए। प्रभावित परिवार के सदस्यों में पलाश कांति साहा, शिब साहा, दीपक साहा, श्यामलेंदु साहा और अशोक साहा शामिल हैं। पीड़ितों का कहना है कि घरों के अंदर रखा सारा सामान आग में जलकर खत्म हो गया।
Bangladesh news: आग लगने के वक्त घर पर नहीं थे ज्यादातर लोग
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय पलाश कांति साहा के परिवार के अधिकांश सदस्य रिश्तेदारों से मिलने बाहर गए हुए थे, जबकि पलाश कांति साहा खुद पिरोजपुर में रात रुके थे। सुबह तड़के घर की बुजुर्ग महिला संध्या साहा शौच के लिए बाहर गईं। लौटने पर उन्होंने घर में आग लगी देखी और शोर मचाया। इसी दौरान आग तेजी से फैलते हुए आसपास के अन्य घरों तक पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पिरोजपुर फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस स्टेशन के अधिकारी जुगोल बिस्वास ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Bangladesh news: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो साल पहले भी इसी इलाके में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई घर जल गए थे। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से गांव के लोगों में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
अमित मालवीय का दावा, ‘टारगेट कर हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिरोजपुर जिले के दुमुरिया गांव में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों में आग लगाई। मालवीय के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि पलाश कांति साहा को घर में बंद कर आग लगा दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि इससे एक दिन पहले इसी इलाके में दो हिंदू परिवारों के पांच घरों को आग के हवाले किया गया था।
Bangladesh news: मालदा-मुर्शिदाबाद हिंसा से की तुलना
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में बांग्लादेश की घटनाओं की तुलना पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा से की। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय भी हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था और पिता-पुत्र हरगोबिंद दास और चंदन दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
ममता बनर्जी की चुप्पी पर उठे सवाल
Bangladesh news: मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि जिस तरह पहले हिंदुओं की सुरक्षा में विफलता दिखाई दी, वैसी ही चुप्पी आज भी चरमपंथी ताकतों को बेखौफ बना रही है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को सिर्फ उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया जा रहा हो, तो पूरी दुनिया को इस पर आंखें बंद नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ की मार बेअसर, 2026 में भी भारत का निर्यात मजबूत रहने की उम्मीद







