Bangladesh news: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और गंभीर मामला सामने आया है। शरियतपुर जिले में 31 दिसंबर को 50 वर्षीय खोकोन दास पर भीड़ ने जानलेवा हमला किया। बताया गया कि घर लौटते समय उन्हें घेर लिया गया, पहले धारदार हथियारों से हमला किया गया, फिर बेरहमी से पीटा गया और आग के हवाले कर दिया गया। इस हमले में खोकोन दास गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अस्पताल में भर्ती, इलाके में तनाव
घायल अवस्था में खोकोन दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बांग्लादेश में महज 15 दिनों के भीतर यह दूसरा मामला है, जिसमें किसी हिंदू शख्स को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है।
Bangladesh news: दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला
इससे पहले 18 दिसंबर को मैमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उनके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई थी। दीपू पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था, लेकिन जांच में यह सामने आया कि सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत नहीं मिले।
12 दिनों में तीन हिंदुओं की मौत
Bangladesh news: आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश में 12 दिनों के भीतर तीन हिंदुओं की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। 24 दिसंबर को राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, जबकि 29 दिसंबर को मैमनसिंह जिले की एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: भूमाफिया पर जीरो टालरेंस, मेजर की बीमार बेटी को 24 घंटे के भीतर मिला अपने मकान पर कब्जा







