Bangladesh Violence: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं की लगातार हत्या और उन्हें जिंदा जलाने जैसी घटनाएं कोई आश्चर्यजनक बात नहीं हैं, बल्कि यह बांग्लादेश की “कड़वी सच्चाई” है। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस तरह की अमानवीय घटनाओं से पूरी दुनिया मर्माहत है।
नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए
गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि पहले पाकिस्तान में इस प्रकार की घटनाएं हुईं और अब वही स्थिति बांग्लादेश में भी देखने को मिल रही है, जहां हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
Bangladesh Violence: राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं। आरएसएस को लेकर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे। राहुल गांधी के बयानों में कोई ठोस तर्क नहीं होता वे केवल विवाद पैदा करने के लिए ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक विशाल सामाजिक संगठन है, जो देशहित और हिंदुत्व के संरक्षण के लिए निरंतर काम कर रहा है।
शेख हसीना के बयान का समर्थन
केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान का भी समर्थन किया और कहा कि शेख हसीना जो कह रही हैं, वह पूरी तरह सही है। गिरिराज सिंह के अनुसार, शेख हसीना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जो चिंता जताई है, वह वास्तविक स्थिति को दर्शाती है और सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। आगे गिरिराज ने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी चाहिए। इस मामले में चुप रहना सही नहीं होगा और भारत को बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट बातचीत करनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसे में वहां की सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि हिंदू समुदाय की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़े… बांग्लादेश हिंसा पर गुस्साई शेख हसीना ने यूनुस सरकार की खटिया खड़ी कर दी!







