Bareilly Police: ‘I Love Muhammad’ के पोस्टरों को लेकर हुए विवाद के बाद से ही बरेली जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। पुलिस आए दिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर ये संदेश देने में जुटी है कि बदमाशी चाहे कभी भी छुपा हो कानून के लंबे हाथ उसे पकड़ ही लेंगे। इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही बरेली में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इफ्तिखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को मार गिराया है। लेकिन मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले में दी पूरी जानकारी ?
Bareilly Police: पुलिस के अनुसार इफ्तिखार पर सात जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। वर्ष 2024 में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में डकैती की एक बड़ी वारदात में उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूर्व में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।

मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे इफ्तिखार की लोकेशन मिलने पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उसे घेरने की कार्रवाई की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में इफ्तिखार को गोली लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से बिना नंबर की एक बाइक, एक पिस्टल, 17 कारतूस और नकदी बरामद हुई है। मारे गए बदमाश का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसएसपी के अनुसार, इफ्तिखार पूर्व में पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। जो पिछले आठ वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर हत्या और डकैती के चार संगीन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।