Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर बुलडोजर चलने की चर्चा तेज है। दरअसल, डेलापीर में नगर निगम के तालाब की जमीन पर कब्जा कर काफी लंबे समय से रह रहे 27 मकानों, महेशपुर अटरिया में चार और शाहबाद में स्कूल की जमीन पर बने नौ मकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर कब्जेदारों को कहीं से कोई राहत नहीं मिली तो दिवाली के बाद मकानों पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। घरों में रह रहे लोगों का कहना है कि वह वर्षों से यहां रह रहे हैं। पाई-पाई जोड़कर उन लोगों ने मकान बनाया हैं। अब नगर निगम अचानक मकान खाली करने के लिए कह रहा है।
40 मकानों पर लगाए गए नोटिस
Bareilly Violence: कुछ दिन पहले नगर निगम के संपत्ति विभाग ने 40 मकानों पर नोटिस लगाए। जिन लोगों ने नोटिस नहीं लिए, उनके मकान के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। नोटिस के अनुसार, अगर 15 दिनों के अंदर लोगों ने अपना निर्माण नहीं हटाया तो अवैध कब्जा तो हटाया ही जाएगा साथ ही अवैध निर्माण को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद से ही लोग परेशान है और बचाव का रास्ता तलाशने में लगे है। लोगों का कहना है कि वे तो उस जमाने से रह रहे हैं जब लोगों के पास जमीन के कागज नहीं होते थे। उन्हें इस जमीन पर किसी और ने रुपये लेकर बसाया है लेकिन कोई कागज नहीं दिया। निर्माण में जमा पूंजी खत्म हो गई। नोटिस मिलने के बाद एक एक दिन मुश्किल में बीत रहा है। जब से नगर निगम का नोटिस मिला है, तब से नींद भी नहीं आती है। अब हम लोग मकान खाली करके कहा जाए। वह यहां 45 साल से रहे हैं। पाई-पाई जोड़कर मकान बनाया। ऐसे में हम लोग कहां जाएं।

जबकि इसको लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है। अगर खुद कब्जा नहीं हटाते हैं तो कब्जेदार से अवैध निर्माण हटाने का भी खर्चा वसूल किया जाएगा।
ये भी पढ़े… Punjab Police: DIG हरचरण सिंह भुल्लर लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों दबोचा