Bengal News: नदिया जिले के धुबुलिया बाजार स्थित नेताजी पार्क के पास शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छोटी चार पहिया कार आकर रुकी। कुछ देर बाद एक स्कूटी से एक व्यक्ति वहां पहुंचा और कार में कुछ सामान सौंपा। इसी दौरान धुबुलिया थाना की रात्रिकालीन गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन देखते ही कार के तेजी से भागने की कोशिश ने संदेह और गहरा कर दिया।
तलाशी में मिले सोने के बार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छोटी कार और स्कूटी को रोककर तलाशी ली। सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जांच करने पर भूरे रंग के सेलोटेप में लिपटे 9 बड़े और 2 छोटे सोने जैसे दिखने वाले बार बरामद हुए। मौके पर बुलाए गए एक सुनार ने पुष्टि की कि बरामद सामग्री शुद्ध सोने के बार हैं।
Bengal News: वैध दस्तावेज न होने पर जब्ती
पुलिस द्वारा सोने के बार से संबंधित वैध कागजात मांगे जाने पर आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद सभी सोने के बार जब्त कर लिए गए। साथ ही आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक छोटी चार पहिया कार और एक स्कूटी भी जब्ती सूची में शामिल की गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने (1) ऋषिकेश कोडम (23), (2) रोहित कुंडलकर (25), (3) अमित मंडल (30) और (4) राजविंदर सिंह (32) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है। धुबुलिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें…SIR प्रक्रिया से चाय बागान क्षेत्रों में मतदाता कटौती पर सियासी चिंता







