Bengal News: जिले में अवैध घुसपैठ के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत ललगोला थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रानीतला के शिवनगर के बाद अब ललगोला थाना क्षेत्र के तारानगर गांव से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई।
छापेमारी में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
पुलिस ने तारानगर निवासी रबिउल इस्लाम के घर पर छापा मारकर बांग्लादेशी नागरिक जाहिर हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि जाहिर हुसैन बांग्लादेश के चापाइनवाबगंज जिले के शिबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने और शरण देने के आरोप में घर के मालिक रबिउल इस्लाम को भी गिरफ्तार किया।
Bengal News: दक्षिण भारत जाने की थी योजना
भगवानगोला एसडीपीओ बैमान हालदार के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कुछ दिन पहले कई बांग्लादेशी नागरिक तारानगर सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। इसमें ललगोला क्षेत्र के कई दलालों की भूमिका सामने आई है। भारत पहुंचने के बाद सभी घुसपैठिए तारानगर में रुके थे और दक्षिण भारत में निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस हिरासत में आरोपी, तलाश जारी
शनिवार को दोनों आरोपियों को लालबाग महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में सीमावर्ती इलाकों से दो बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे सीमा पार घुसपैठ नेटवर्क की गंभीरता उजागर हुई है।
ये भी पढ़ें…बंगाल मिशन 2026: अमित शाह का तीन दिवसीय कोलकाता दौरा, सियासी हलचल तेज







