Bengal News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पुलिस ने भाजपा के एक पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है। मामला फरक्का थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी पर महिला को सरकारी काम के बहाने अपने लॉज में बुलाकर यौन शोषण की कोशिश करने का आरोप है।
आधार कार्ड के बहाने लॉज में बुलाया
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपंकर दास (32) के रूप में हुई है, जो नयेनसुख ग्राम पंचायत का निर्वाचित भाजपा सदस्य है। वह फरक्का थाना क्षेत्र के हजारपुर इलाके का निवासी है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे शौचालय दिलाने का आश्वासन दिया था। इसी सिलसिले में आधार कार्ड व बैंक पासबुक वेरिफिकेशन के नाम पर शुक्रवार को उसे अपने लॉज में बुलाया।
Bengal News: लॉज में बंद कर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप
महिला का आरोप है कि लॉज पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे ऊपरी मंजिल पर जाने को कहा। जैसे ही वह अंदर गई, आरोपी ने शटर गिराकर गेट बंद कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर जबरन कमरे के अंदर खींच लिया और उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि जब वह बचने के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
किसी तरह मौके से भाग निकलने के बाद महिला ने फरक्का थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने कहा कि एक ग्राम पंचायत सदस्य ने उसकी मजबूरी और विश्वास का गलत फायदा उठाया, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह आहत है। फरक्का के एसडीपीओ शेख शम्सुद्दीन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा: पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, 6 जवान घायल







