Bengal News: मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के प्रस्तावित दौरे से पहले हिंसक घटना सामने आई है। कालियाचक थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में एक तृणमूल समर्थक को गोली लगी, जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना को लेकर सत्तारूढ़ दल के ही एक स्थानीय नेता और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं।
गोली लगने से तृणमूल समर्थक गंभीर रूप से घायल
घटना कालियाचक थाना क्षेत्र के काशिमनगर निचुपाड़ा इलाके की है। घायल तृणमूल समर्थक की पहचान जमालुद्दीन शेख के रूप में हुई है, जो पेशे से जल व्यवसायी हैं। आरोप है कि बाबर अली नामक एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता ने उन्हें अपने घर पानी लेने के बहाने बुलाया और घर के अंदर ले जाकर पीठ में गोली मार दी। गोली लगने से जमालुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

Bengal News: बेटे और भतीजे के साथ की गई मारपीट
फायरिंग की सूचना मिलने पर जब जमालुद्दीन का बेटा शमीम शेख और भतीजा साद्दाम शेख मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ बंदूक की बट से मारपीट की। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद आरोपी बाबर अली और उसका बेटा हेदायत फरार हो गए हैं।
पुरानी रंजिश और पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझाने के लिए सलिशी सभा भी हुई, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ। गौरतलब है कि इसी इलाके में पिछले साल 2 जनवरी को तृणमूल नेता बाबला सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें…दलालों के झांसे में फंसकर उपभोक्ता परेशान, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क मिल रहा चूल्हा







