Bengal News: जिले में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरम बस्ती इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर एक चार पहिया वाहन और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
घने कोहरे में आमने-सामने टक्कर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चार पहिया वाहन हासीमारा से अलीपुरद्वार की ओर जा रहा था, जबकि ट्रेलर असम की दिशा से आ रहा था। सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान गोरम बस्ती इलाके में दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया।

Bengal News: तीनों घायलों की अस्पताल में मौत
दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। निमती पुलिस चौकी के ओसी मिथुन बर्मन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से चार पहिया वाहन में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकालकर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
ओसी मिथुन बर्मन ने बताया कि घना कोहरा और संभवतः तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया।
ये भी पढ़ें…मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती गांव में घुसपैठ का मामला, पुलिस की छापेमारी में दो गिरफ्तार







